Tanker Explodes During Welding In Panipat,Two Died| पानीपत में फटा गैस का टैंकर,2 की मौत,2 घायल

2023-01-21 73

#Panipat #TankerExplodes #TwoDied
पानीपत में रिफाइनरी के पास गोल चक्कर पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां केमिकल से भरे कैंटर में गैस वेल्डिंग करते वक्त ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर घायल हो गया। हादसा होने पर स्थानीय लोग और राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।